को- ऑपरेटिव कॉलेज मे ंहोगी मतगणना

-एक को कॉलेज का मुख्य भवन कब्जा में लेगा प्रशासनसंवाददाता, जमशेदपुर जिले के सभी छह विधानसभा चुनाव की मतगणना इस बार भी जमशेदपुर को- ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में होगी. मतदान के बाद सभी विधानसभाओं के इवीएम को 2 दिसंबर को कॉलेज परिसर स्थित वज्रगृह में विधानसभावार रखा जायेगा. मतदान प्रक्रिया और मतगणना कार्य संपन्न करने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 27, 2014 11:04 PM

-एक को कॉलेज का मुख्य भवन कब्जा में लेगा प्रशासनसंवाददाता, जमशेदपुर जिले के सभी छह विधानसभा चुनाव की मतगणना इस बार भी जमशेदपुर को- ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में होगी. मतदान के बाद सभी विधानसभाओं के इवीएम को 2 दिसंबर को कॉलेज परिसर स्थित वज्रगृह में विधानसभावार रखा जायेगा. मतदान प्रक्रिया और मतगणना कार्य संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन एक नवंबर को कॉलेज के मुख्य भवन को तथा परिसर सहित अन्य भवनों को 20 नवंबर को अधिग्रहण करेगा. मतगणना प्रक्रिया पूरी होने तक कॉलेज परिसर प्रशासन के कब्जे में होगा. डीसी के आदेश से कॉलेज के प्राचार्य को इस संबंध में पत्र जारी किया गया है. कॉलेज का अधिग्रहण 1951 की धारा 160 के तहत किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version