पुलिसवाला बनकर ट्रैफिक जवान को धमकाया, गिरफ्तार

जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) के पास तेज रफ्तार से जा रही मारुति 800 कार (डब्लूबी02डी 9184) को ट्रैफिक जवान ने रोका. कार में सवार चार युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए धमकी दी. इसी बीच सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट वहां पहुंचे. सिटी एसपी को देख युवक कार लेकर तेजी में जैन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 23, 2019 8:06 AM

जमशेदपुर : जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) के पास तेज रफ्तार से जा रही मारुति 800 कार (डब्लूबी02डी 9184) को ट्रैफिक जवान ने रोका. कार में सवार चार युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए धमकी दी. इसी बीच सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट वहां पहुंचे. सिटी एसपी को देख युवक कार लेकर तेजी में जैन भवन की ओर भागे. सिटी एसपी ने उनका पीछा किया.

एक युवक कार से कूद कर भाग गया जबकि तीन को सिटी एसपी व उनके अंगरक्षकों ने पकड़ लिया. इसी बीच साकची पुलिस और सीसीआर पेट्रोलिंग की गाड़ी पहुंच गयी. तीनों युवकों को कार समेत साकची थाना लाया गया. मारुति कार से पानी की तीन बोतल और चिप्स के पैकेट मिले है. पकड़े गये युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version