कदमा : बच्ची से एक साल से दुष्कर्म कर रहा था पड़ोस का शादीशुदा युवक

जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र की 12 साल की बच्ची के साथ शादीशुदा पड़ोसी मिथुन दीप (35) एक साल से दुष्कर्म कर रहा था. इसका खुलासा रविवार की शाम को तब हुआ, जब बच्ची को दर्द की शिकायत की. इसके बाद परिवार के लोगों ने दर्द का कारण पूछा, तब बच्ची ने घटना की जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2019 7:36 AM

जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र की 12 साल की बच्ची के साथ शादीशुदा पड़ोसी मिथुन दीप (35) एक साल से दुष्कर्म कर रहा था. इसका खुलासा रविवार की शाम को तब हुआ, जब बच्ची को दर्द की शिकायत की. इसके बाद परिवार के लोगों ने दर्द का कारण पूछा, तब बच्ची ने घटना की जानकारी दी.

इसके बाद रविवार की रात परिवार के लोगों ने आरोपी के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. शिकायत करने पर आरोपी परिवार को जान से मारने की धमकी देता था. कदमा थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि शिकायत ले ली गयी है. आरोपी जल्द गिरफ्तार होगा.
अलग-अलग जगहों पर करता था यौन शोषण : मिथुन दीप शादीशुदा है. उसकी 12 साल की बेटी है. बच्ची के माता-पिता जब काम पर चले जाते थे, तब आरोपी घर पर आता था. घूमाने के बहाने अपने साथ ले जाता था और अलग-अलग जगहों पर दुष्कर्म करता था. कई बार उसने बच्ची के घर में ही उसके साथ दुष्कर्म किया.