केबुल कंपनी में गैंग बनाकर चोरी का प्रयास

जमशेदपुर : केबुल कंपनी में गुरुवार की देर रात चोरों ने गैंग बनाकर चोरी का प्रयास किया. घटना के संबंध में गोलमुरी पुलिस ने सुरक्षा गार्ड आदित्य टोप्पो के बयान पर आठ नामजद और 25-30 अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया है. इसमें अजय बोदरा, सोनी बेहरा, आशीष उर्फ टोडे, आशीष जायसवाल लोहा टालवाला, बजरंगी, विपिन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2019 1:59 AM

जमशेदपुर : केबुल कंपनी में गुरुवार की देर रात चोरों ने गैंग बनाकर चोरी का प्रयास किया. घटना के संबंध में गोलमुरी पुलिस ने सुरक्षा गार्ड आदित्य टोप्पो के बयान पर आठ नामजद और 25-30 अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया है. इसमें अजय बोदरा, सोनी बेहरा, आशीष उर्फ टोडे, आशीष जायसवाल लोहा टालवाला, बजरंगी, विपिन, झुंडा, काला लड्डू टालवाला के अलावा अज्ञात 25-30 को आरोपी बनाया गया है. कंपनी के अंदर से 13 पीस लोहे का बोबीन, 80 मीटर एल्युमिनियम केबुल, 45 किलो लोहा, दो पीस लोहे का रॉड सहित अन्य सामान मिला है.