15 हजार बंद स्कूल खुलवायेंगे, 23 मई के बाद किसी गरीब का घर नहीं टूटेगा

जमशेदपुर : जमशेदपुर सीट से सोमवार को झामुमो के चंपई सोरेन ने महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया. साकची गंडक रोड स्थित दुर्गापूजा मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए चंपई साेरेन ने कहा : भाजपा सरकार की ओर से बंद कराये गये 15,000 स्कूलों को खुलवायेंगे. 23 मई के बाद […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 23, 2019 1:45 AM

जमशेदपुर : जमशेदपुर सीट से सोमवार को झामुमो के चंपई सोरेन ने महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया. साकची गंडक रोड स्थित दुर्गापूजा मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए चंपई साेरेन ने कहा : भाजपा सरकार की ओर से बंद कराये गये 15,000 स्कूलों को खुलवायेंगे. 23 मई के बाद किसी गरीब का घर नहीं टूटेगा.

चंपई सोरेन ने कहा : जब कुआं व चापानल सूख गये, तो भाजपा सरकार ने झूठे सपने दिखा किसानों के खेतों में डोभा खुदवा दिया. डोभा से एक भी किसान का फायदा नहीं हुआ और न ही खेतों को पानी मिला. बल्कि डोभा खोदने के नाम पर 10 हजार एकड़ जमीन बर्बाद कर दी गयी. उन्होंने कहा : शहर से लेकर गांव तक भाजपा सरकार ने बिना पानी के ही शौचालय बनवा दिया. लोगों के टैक्स के पैसे खर्च कर राज्य और देश में विज्ञापन में किसका चेहरा चमका यह एक-एक लोग समझ चुके हैं. 12 मई को जनता जवाब देगी.

Next Article

Exit mobile version