टाटा स्टील में नया सप्लाई चेन मैनेजमेंट डिवीजन का गठन, वीपी बने दिब्येंदु

जमशेदपुर : टाटा स्टील प्रबंधन ने कंपनी के विस्तारीकरण को ध्यान में रखकर सप्लाई चैन मैनेजमेंट नाम से नया डिवीजन बनाया है. राॅ मेटेरियल, लॉजिस्टिक व कस्टमर सर्विसेस को मिलाकर इसे सेंट्रलाइज्ड कर दिया गया है. दिब्येंदु बोस को सप्लाइ चेन का नया वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है. वह नये निवेश की संभावनाओं के साथ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 19, 2019 1:55 AM

जमशेदपुर : टाटा स्टील प्रबंधन ने कंपनी के विस्तारीकरण को ध्यान में रखकर सप्लाई चैन मैनेजमेंट नाम से नया डिवीजन बनाया है. राॅ मेटेरियल, लॉजिस्टिक व कस्टमर सर्विसेस को मिलाकर इसे सेंट्रलाइज्ड कर दिया गया है. दिब्येंदु बोस को सप्लाइ चेन का नया वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है. वह नये निवेश की संभावनाओं के साथ जमशेदपुर, कलिंगानगर व भूषण स्टील के सप्लाइ चेन की व्यवस्था देखेंगे.

दिब्येंदु टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन को रिपोर्ट करेंगे व कोलकाता से कामकाज देख सकेंगे. नयी व्यवस्था में आरएमएम चीफ आदित्य नाथ ठाकुर, सीएसडी चीफ जगजीत सिंह तथा लॉजिस्टिक चीफ अमिताभ पांडा अब दिव्येंदु बोस को रिपोर्ट करेंगे. इसके अलावा नये बदलाव के तहत चीफ प्रोडक्शन प्लानिंग दीपांकर दासगुप्ता, हेड प्लानिंग महुआ गुप्ता, सीनियर मैनेजर बाबूली साहू, ग्रुप हेड अमिताभ पांडा, चीफ सीएसडी जगजीत सिंह, चीफ रॉ मैटेरियल मैनेजमेंट आदित्यनाथ ठाकुर, चीफ आरएमएचएस सीएल कर्ण की रिपोर्टिंग में बदलाव हुआ है.

Next Article

Exit mobile version