बिलासपुर में ब्लॉक, टाटा की यह आठ ट्रेनें रद्द

जमशेदपुर : बिलासपुर रेल मंडल के चांपा स्टेशन यार्ड का आधुनिकीकरण और चांपा- सारागांव रोड सेक्शन में तीसरी एवं चौथी रेल लाइन परियोजना को जोड़ने के लिए चल रहे नॉन इंटरलांकिंग के दौरान बुधवार से 30 जनवरी के बीच टाटानगर होकर चलने वाली आठ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जबकि चार ट्रेनें विलंब […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 23, 2019 11:45 AM

जमशेदपुर : बिलासपुर रेल मंडल के चांपा स्टेशन यार्ड का आधुनिकीकरण और चांपा- सारागांव रोड सेक्शन में तीसरी एवं चौथी रेल लाइन परियोजना को जोड़ने के लिए चल रहे नॉन इंटरलांकिंग के दौरान बुधवार से 30 जनवरी के बीच टाटानगर होकर चलने वाली आठ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जबकि चार ट्रेनें विलंब से खुलेगी. तीन ट्रेनों को बीच रास्ते में नियंत्रित किया जायेगा.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

23, 26, 30 जनवरी 58114 बिलासपुर- टाटानगर पैसेंजर

24 जनवरी को 22170 संतरागाछी-हबीबगंज साप्ताहिक एक्सप्रेस

23 जनवरी को 22169 हबीबगंज-संतरगाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस

25 जनवरी को 12949 पोरबंदर-संतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस

25 जनवरी को 19660 उदयपुर-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस

25 जनवरी को 12870 हावडा-मुंबई साप्ताहिक एक्सप्रेस

27 जनवरी को 12869 मुंबई-हावडा साप्ताहिक एक्सप्रेस

25, 29 जनवरी को 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर

विलंब से चलने वाली ट्रेनें

23, 25 और 28 जनवरी को 18478 हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस चार घंटे विलंब से खुलेगी.

25, 29 जनवरी को 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर डेढ़ घंटा विलंब से खुलेगी.

25 जनवरी को 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 3 घंटे विलंब से खुलेगी.

25 जनवरी को 12810 हावड़ा- मुंबई मेल दो घंटे विलंब से खुलेगी.

झारसुगुड़ा के पहले नियंत्रित की जायेंगी ये ट्रेनें : 24, 27 एवं 31 जनवरी को 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस झारसुगुड़ा के पहले 2:45 मिनट नियंत्रित की जायेगी. 24 एवं 31 जनवरी को 22894 हावड़ा- साइनगर शिरडी एक्सप्रेस झारसुगुड़ा के पहले 2: 20 मिनट नियंत्रित की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version