जमशेदपुर : नयी तकनीक से बढ़ायी जा सकती है प्लांट की उत्पादन क्षमता : आनंद सेन

जमशेदपुर : टाटा स्टील, सीएसआइआर-एनएमएल तथा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय 32वें राष्ट्रीय कन्वेंशन सह सेमिनार ‘एडवांसेज इन इंजीनियरिंग मैटेरियल्स फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट (एइएमएसडी-2019)’ का शनिवार को समापन हो गया. समापन समारोह को टाटा स्टील के टीक्यूएम और स्टील बिजनेस विभाग के प्रेसिडेंट आनंद सेन ने संबोधित किया. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 20, 2019 2:34 AM
जमशेदपुर : टाटा स्टील, सीएसआइआर-एनएमएल तथा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय 32वें राष्ट्रीय कन्वेंशन सह सेमिनार ‘एडवांसेज इन इंजीनियरिंग मैटेरियल्स फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट (एइएमएसडी-2019)’ का शनिवार को समापन हो गया.
समापन समारोह को टाटा स्टील के टीक्यूएम और स्टील बिजनेस विभाग के प्रेसिडेंट आनंद सेन ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि नयी तकनीक और न्यूनतम प्रोसेज रूट हमेशा ही स्टील प्लांट की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने में सहायक होता है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से नये विचार प्राप्त होते हैं.
नये आइडिया को अमल में लाकर स्टील उत्पादन में बढ़ोतरी की जा सकती है. सीएसआइआर-एनएमएल के प्रेक्षागृह में आयोजित संगोष्ठी में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मांग, उत्पादन और आपूर्ति के बीच गुणवत्ता का ध्यान रखने की जरूरत है. कस्टमर केयर विषय पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि किस तरह से ग्राहकों की मांग के अनुरूप उत्पाद को डोरस्टेप तक पहुंचाया जा सकता है. आयोजन को सफल बनाने में सीएसआइआर-एनएमएल के निदेशक डॉ इंद्रनील चट्टोराज व मुख्य वैज्ञानिक डॉ. ए मित्रा ने अहम योगदान दिया.
चार सत्र में 37 रिसर्च पेपर प्रस्तुत : इस दौरान चार पैनल सेशन आयोजित हुए. इसमें कुल पांच बीज वक्तव्य, पांच इनवाइटेड लेक्चर और 37 रिसर्च पेपर प्रस्तुत किये गये. सर्वश्रेष्ठ बेस्ट पेपर प्रदर्शित करने वालों को सम्मानित किया. सेमिनार में देश के विभिन्न संस्थानों, कंपनी व इंडस्ट्री से आये सौ से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इन विषयों पर आयोजित हुए तकनीकी सत्र : न्यू एज मैटेरियल एंड डिवाइसेज, एडवांस मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी, एडवांसमेंट इन मेटैलिक मैटेरियल्स व मैटेरियल्स एवोल्यूशन टेक्नीक्स.

Next Article

Exit mobile version