आधा घंटा में जमशेदपुर से कोलकाता की यात्रा, होली के बाद शुरू होगी सेवा
जमशेदपुर : झारखंड से पश्चिम बंगाल की यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी.होली के बाद 4 मार्चसे कोलकाता जाना हो जायेगा आसान. जमशेदपुर से यात्रा शुरू करने के महज 30 मिनट बाद आप कोलकाता में होंगे. वह भी ट्रेन के किराये से थोड़ा ज्यादा देकर. जी हां. महज 1500 रुपये में जमशेदपुर से कोलकाता के […]
जमशेदपुर : झारखंड से पश्चिम बंगाल की यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी.होली के बाद 4 मार्चसे कोलकाता जाना हो जायेगा आसान. जमशेदपुर से यात्रा शुरू करने के महज 30 मिनट बाद आप कोलकाता में होंगे. वह भी ट्रेन के किराये से थोड़ा ज्यादा देकर. जी हां. महज 1500 रुपये में जमशेदपुर से कोलकाता के बीच विमान सेवा शुरू हो रही है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड को भी मिलेगा उड़ान स्कीम का लाभ, वायुमार्ग से जुटेंगे ये पांच शहर
रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत शुरू होने वाली ‘उड़ान’ (उड़े देश का आम नागरिक) सेवा के लिए एयर डेक्कन का विमान सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने लगेगा. सस्ती उड़ान सेवा उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने एयर डेक्कन से समझौता किया है.
इस सेवा के तहत यात्री आधे घंटे में जमशेदपुर से कोलकाता पहुंच सकेंगे. उड़ान योजना के तहत लोग जमशेदपुर से कोलकाता तक का हवाई सफर मात्र 1500 रुपये में कर सकेंगे. सस्ती विमान सेवा योजना को सफल बनाने के लिए टाटा स्टील का सोनारी एयरपोर्ट किराया नहीं लेगा.
इसे भी पढ़ें : रांची से भर सकेंगे हैदराबाद, राउरकेला, बोकारो, धनबाद व झारसुगुड़ा के लिए उड़ान
पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सोनारी एयरपोर्ट की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इस एयरपोर्ट से 19 सीटर विमान बुधवार को पहली बार कोलकाता के लिए उड़ान भरेगा.
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि टाटानगर से जमशेदपुर के लिए स्टील एक्सप्रेस का किराया 1230 रुपये (फर्स्ट एसी) लगता है. यदि आप दुरंतो एक्सप्रेस से हावड़ा जाते हैं, तो आपको टाटानगर से हावड़ा के लिए 1390 रुपये देने पड़ेंगे. वहीं, गीतांजलि एक्सप्रेस से जाने पर आपको 735 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें : खुशखबरी! इसी माह से कोलकाता की उड़ान
इन सभी ट्रेनों की यात्रा का समय चार घंटे के आसपास है. दुरंतो एक्सप्रेस 3 घंटे 40 मिनट लेती है, तो स्टील एक्सप्रेस एवं गीतांजलि एक्सप्रेस 4 घंटे 05 मिनट में टाटानगर से हावड़ा पहुंचाती है.
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि यह सेवा 15 फरवरी को शुरू होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से इस सेवा के शुरू होने में कुछ देर हो गयी.
