Jamshedpur News : जुलाई में 11 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत, नौ नहीं पहना था हेलमेट

Jamshedpur News : समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में यातायात एवं सड़क सुरक्षा की बैठक बुधवार को आयोजित की गयी.

By RAJESH SINGH | August 14, 2025 1:38 AM

16 घायलों में हेलमेट पहनने के कारण 5 लोगों की बची जान

उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई यातायात एवं सड़क सुरक्षा संबंधी बैठक

345 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, ट्रैफिक पुलिस ने 18.38 लाख रुपये का जुर्माना वसूला

6848 नये ड्राइविंग लाइसेंस बने, जिसमें 6112 पुरुष एवं 736 महिलाएं शामिल

Jamshedpur News :

समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में यातायात एवं सड़क सुरक्षा की बैठक बुधवार को आयोजित की गयी. बैठक में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय, सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती से अनुपालन के साथ-साथ हिट एंड रन मामलों में मुआवजा भुगतान एवं अन्य संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी. सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा में पाया गया कि जुलाई माह में 24 सड़क दुर्घटनाएं हुई, जिनमें 11 लोगों की मौत तथा 16 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए. समीक्षा में पाया गया कि नौ व्यक्ति ऐसे थे, जिनका हेलमेट नहीं पहनने के कारण जान चली गयी. वहीं 16 गंभीर घायलों में पांच लोगों की जान इसलिए बच पायी, क्योंकि उन्होंने हेलमेट पहना था. उपायुक्त ने जिला में नो हेलमेट-नो पेट्रोल के निर्देशों का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया. इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस को भी सख्ती से जांच अभियान चलाने की बात कही.

घूमावदार या अंधा मोड़ के समीप स्लाइडिंग बैरियर लगाने का निर्देश

उपायुक्त द्वारा एनएच-33 में होटल सिटी इन एवं डिमना चौक के नजदीक के दो ब्लैक स्पॉट पर उठाये गये सुरक्षात्मक उपायों की समीक्षा कर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, ताकि दोनों स्थल ब्लैक स्पॉट की सूची से बाहर आएं. घूमावदार या अंधा मोड़ के समीप स्लाइडिंग बैरियर लगाने, ब्लैक स्पॉट में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था कराने की बात एनएचएआइ प्रतिनिधि एवं आरसीडी के कार्यपालक अभियंता को कही. हिट एंड रन के लंबित 35 मामलों में इंश्योरेंस कंपनी के पास लंबित नौ मामलों को इस माह सेटल कराने का निर्देश दिया. अन्य लंबित मामलों में भी यथाशीघ्र प्रभावित परिवारों को मुआवजा भुगतान करने का निर्देश दिया.

345 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, ट्रैफिक पुलिस ने 18 लाख रुपये से जुर्माना वसूला

जुलाई माह में सड़क सुरक्षा नियमों की अवहेलना पर 345 वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किया गया. वाहन जांच अभियान में यातायात नियमों के उल्लंघन के अन्य मामलों में 18.38 लाख रुपये जुर्माने की वसूली की गयी. 6848 नये ड्राइविंग लाइसेंस बनाये गये, जिनमें 6112 पुरुष एवं 736 महिलाएं शामिल हैं. उपायुक्त ने बैठक में मानगो में ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान पर विमर्श किया. उपायुक्त ने कहा कि एमजीएम अस्पताल के शिफ्ट होने के बाद जाम में एंबुलेंस या अन्य आकस्मिक वाहनों के फंसने की संभावना बनी रहती है. उन्होंने सिटी एसपी, डीटीओ और ट्रैफिक एसपी को विस्तृत कार्ययोजना बनाते हुए जाम फ्री करने के उपाय एवं ट्रैफिक प्लान देने का निर्देश दिए. साथ ही ओवरलोडिंग के विरुद्ध सघन अभियान चलाने का निर्देश एसडीओ धालभूम एवं डीटीओ को दिया.

समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में संबंधित विभागीय पदाधिकारी, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है