टाटानगर स्टेशन पर मिला लावारिस ट्रॉली बैग, अंदर थी लड़की की लाश

जमशेदपुर : टाटानगर में लावारिस बैग में लड़की का शव मिलने से शुक्रवार की रात सनसनी फैल गयी. ट्रॉली बैग टाटानगर रेलवे स्टेशन के पार्किंग के थर्ड गेट पर शुक्रवार की देर रात मिली. लावारिस हालत में एक बैग पड़ा होने की सूचना मिली, तो आसपास के लोग वहां उसे देखने के लिए जुटने लगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2017 2:33 PM

जमशेदपुर : टाटानगर में लावारिस बैग में लड़की का शव मिलने से शुक्रवार की रात सनसनी फैल गयी. ट्रॉली बैग टाटानगर रेलवे स्टेशन के पार्किंग के थर्ड गेट पर शुक्रवार की देर रात मिली. लावारिस हालत में एक बैग पड़ा होने की सूचना मिली, तो आसपास के लोग वहां उसे देखने के लिए जुटने लगे. देखते ही देखते भारी भीड़ जुट गयी.

सबकी मदद करने वाली विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मदद की झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने, जानें क्या है मामला

इसकी सूचना बागबेड़ा थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना मिलने के एक घंटे बाद बागबेड़ा थाना की पुलिस भी वहां पहुंची. किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुलिस ने बम निरोधक दस्ता को भी बुला लिया. पुलिस और बम निरोधक दस्ता की मौजूदगी में बैग को खोला गया.

बैग खुला, तो कौतूहलवश वहां खड़े सारे लोग सन्न रह गये. ट्रॉली बैग में एक युवती की लाश पड़ी थी. बैग में उसका पहचान पत्र मिला. इसके आधार पर उसकी पहचान की गयी. बताया जाता है कि युवती आदित्यपुर के एक अस्पताल में काम करती थी. वह 1 नवंबर से छुट्टी पर थी. 2 नवंबर को उसका जन्मदिन था. शायद इसलिए उसने छुट्टी ले रखी थी.

‘लव जेहाद’ का सच : बचपन की मोहब्बत के आगे पुलिस भी बेबस!

समाचार माध्यमों के मुताबिक, इस सिलसिले में जमशेदपुर के एक अस्पताल से एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.