एप से मिलेगा जनरल टिकट

तीन माह में टाटा, रांची, धनबाद में शुरू हो जायेगी सुविधा जलियांवाला बाग में पेंट्रीकार सेवा शुरू करने को मिली स्वीकृति सीसीएम ने दुरंतो में पेंट्रीकार का किया निरीक्षण, जताया संतोष जमशेदपुर : टाटानगर के रेल यात्रियों के लिए दो अच्छी खबरें है. टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस में पेंट्रीकार की सुविधा शुरू करने की हरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2017 7:10 AM

तीन माह में टाटा, रांची, धनबाद में शुरू हो जायेगी सुविधा

जलियांवाला बाग में पेंट्रीकार सेवा शुरू करने को मिली स्वीकृति
सीसीएम ने दुरंतो में पेंट्रीकार का किया निरीक्षण, जताया संतोष
जमशेदपुर : टाटानगर के रेल यात्रियों के लिए दो अच्छी खबरें है. टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस में पेंट्रीकार की सुविधा शुरू करने की हरी झंडी मिल गयी है तो यात्री जल्द ही एप की मदद से जनरल टिकट की खरीद कर सकेंगे. इस सुविधा के बाद उन्हें टिकट काउंटर पर लंबी लाइन में नहीं लगना होगा.
यह जानकारी शनिवार को टाटानगर पहुंंचे दक्षिण-पूर्व रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक अजय शंकर झा ने बातचीत में दी. सीसीएम ने कहा कि टाटानगर, रांची और धनबाद के यात्रियों को मोबाइल एप से जनरल टिकट मिलेगा. तीन माह में तीनों स्टेशनों पर यात्रियों को यह सुविधा उपलब्ध कराने की याेजना है. स्टेशन परिधि के 100 मीटर के दायरे में जनरल टिकट मिलेगा, जबकि शहरी क्षेत्र में 7 से 10 किलोमीटर तक मोबाइल एप से जनरल टिकट यात्री ले सकेंगे. हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस के पेंट्रीकार का निरीक्षण करते हुए टाटा पहुंचे सीसीएम ने वर्तमान सुविधा पर संतोष जताया. कहा कि पहले की तुलना में सेवा बेहतर हुई है. जांच के दौरान कोई कमी नहीं दिखी.
वर्षों पुरानी है जलियांवालाबाग में पेंट्रीकार की मांग : सीसीएम अजय शंकर झा ने कहा कि टाटानगर-अमृतसर जलियांवालाबाग एक्सप्रेस मेें पेंट्रीकार सेवा की मांग लंबी है. रेलवे ने इसे प्राथमिकता सूची में शामिल कर लिया है. जरूरी प्रक्रिया पूरी कर जल्द ही यह सुविधा ट्रेन में उपलब्ध हो जायेगी.
टाटानगर : जल्द शुरू होगा एस्केलेटर, लिफ्ट
सीसीएम ने कहा कि एक नंबर और दो-तीन नंबर का एस्केलेटर, लिफ्ट जल्द शुरू कर दिया जायेगा. टाटानगर में अधिकारियों संग बैठक में उन्होंने जरूरी निर्देश दिये. निरीक्षण के बाद इस्पात एक्सप्रेस से सीसीएम वापस कोलकाता रवाना हो गये. इस मौके पर स्टेशन मैनेजर एचके बलमुचू, पीके विश्वाल, सीसीआइ अंजनी राय, शंकर झा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version