धनबाद के सांसद पीएन सिंह की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

जमशेदपुर : धनबाद के भाजपा सांसद पीएन सिंह को आज जमशेदपुर में टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें सीने में शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया,जहांडॉक्टर उनकी सघन चिकित्सा जांच कर रहे हैं. पीएन सिंह यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचेथे, इसी दौरान यह घटना हुई. हालांकि डॉक्टरों ने बताया कि पीएन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2017 5:25 PM

जमशेदपुर : धनबाद के भाजपा सांसद पीएन सिंह को आज जमशेदपुर में टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें सीने में शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया,जहांडॉक्टर उनकी सघन चिकित्सा जांच कर रहे हैं. पीएन सिंह यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचेथे, इसी दौरान यह घटना हुई. हालांकि डॉक्टरों ने बताया कि पीएन सिंह को दिल का दौरा नहीं पड़ा.हालांकि पीएन सिंह दिल केमरीज हैं. इसलिए आरंभ में लगा कि उन्हें दिल का दौरापड़ा है, लेकिन दो बार इसीजी जांच कराने पर उसमेंवैसा कुछसामने नहीं आया.

पीएन सिंह यहां महादेव सेवा संघ के सावन महोत्सव में भाग लेने आये हैं. उन्हें शाममें इस कार्यक्रम में शामिल होना था. इस कार्यक्रम में गायिका कल्पना पटवारी को भी शामिल होना है.

इससे पहले भी पिछले साल बोकारो में एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान पीएन सिंह की तबीयत बिगड़ गयी थी.