ISL JFC VS MOHAMDDAN SPORTING : मोहम्मडन स्पोर्टिंग के खिलाफ जीत दर्ज करने उतरेगी जेएफसी की टीम

JAMSHEDPUR SPORTS NEWS. कोलकाता में गुरुवार को जेएफसी व मोहम्मडन स्पोर्टिंग के बीच इंडियन सुपर लीग का मैच खेला जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 19, 2025 10:43 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी और मोहम्मडन स्पोर्टिंग एससी के बीच गुरुवार को कोलकाता के किशोर भारती क्रीड़ांगन में इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) का मैच खेला जायेगा. इस मैच में जेएफसी का लक्ष्य ब्लैक एंड व्हाइट ब्रिगेड की घर पर लड़खड़ाहट का फायदा उठना होगा, क्योंकि मोहम्मडन स्पोर्टिंग अपने दस घरेलू मैचों में (सात हार, तीन ड्रॉ) जीत से दूर रही है. वहीं, रेड माइनर्स का प्रदर्शन भी लड़खड़ाया है, क्योंकि वे अपने पिछले पांच मुकाबलों में तीन हारे हैं. जमशेदपुर एफसी 20 मैचों में 11 जीत, एक ड्रॉ और आठ हार से 34 अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर है. उनका अवे प्रदर्शन भी चिंताजनक रहा है, क्योंकि वे घर से बाहर छह मैच हारे हैं. इसके बावजूद कोच खालिद जमील की टीम मोहम्मडन स्पोर्टिंग पर लीग डबल करना चाहेगी, क्योंकि उसने रिवर्स फिक्स्चर 3-1 से जीता था. मोहम्मडन स्पोर्टिंग लगातार चार हार के बाद इस मुकाबले में उतरेगी और वो 20 मैचों में दो जीत, पांच ड्रॉ और 13 हार से 11 अंक लेकर 13 टीमों की तालिका में सबसे निचले स्थान पर बैठी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है