Jehanabad : योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन व लंबित मामलों के निबटारे पर दिया गया जोर

डीएम अमृषा बैंस की अध्यक्षता व कुर्था विधानसभा क्षेत्र के विधायक पप्पू कुमार वर्मा की उपस्थिति में जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, पीएचइडी, राजस्व और भवन निर्माण से संबंधित मामलों की व्यापक समीक्षा बैठक की गयी.

By MINTU KUMAR | December 15, 2025 11:14 PM

अरवल.

डीएम अमृषा बैंस की अध्यक्षता व कुर्था विधानसभा क्षेत्र के विधायक पप्पू कुमार वर्मा की उपस्थिति में जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, पीएचइडी, राजस्व और भवन निर्माण से संबंधित मामलों की व्यापक समीक्षा बैठक की गयी. बैठक का उद्देश्य जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति का जायजा लेना और उनके जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना था. बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी विभागों को अद्यतन प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने एवं लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. जमीनी विवादों के शीघ्र और न्यायोचित निबटारे को प्राथमिकता देने तथा आमजन को अनावश्यक परेशानियों से राहत देने पर जोर दिया गया. साथ ही, सार्वजनिक स्थलों, विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों और अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर स्वच्छ पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक निर्देश दिये गये. विद्युत आपूर्ति में सुधार, लंबित शिकायतों का शीघ्र समाधान और जर्जर विद्युत संरचनाओं के सुधार का भी निर्देश दिया गया. भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्माणाधीन सरकारी भवनों एवं अधोसंरचना परियोजनाओं को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये गये. विधायक पप्पू कुमार वर्मा ने विभागीय समन्वय के साथ काम करने पर जोर देते हुए कहा कि विकास योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए. जिला पदाधिकारी ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को आपसी समन्वय और नियमित अनुश्रवण के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त शैलेश कुमार, संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है