जिप सदस्य देंगे 18 को एक दिवसीय धरना
जिला परिषद हजारीबाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में जिप सदस्य 18 सितंबर को एकदिवसीय धरना देंगे.
हजारीबाग. जिला परिषद हजारीबाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में जिप सदस्य 18 सितंबर को एकदिवसीय धरना देंगे. यह धरना जिला परिषद परिसर में सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक होगा. जिला परिषद प्रतिनिधियों ने अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति मांगी है. यह जानकारी जिप सदस्य सर्वेश कुमार सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि जिला परिषद में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की मनमानी से सदस्य परेशान है. सदस्यों का कहना है कि परिषद में लगातार अनियमितताओं पर रोक लगाने और पारदर्शिता लाने के लिए यह विरोध जरूरी है. टाइल्स मार्बल दुकान में चोरी बरही. हज़ारीबाग रोड में स्थिति सुमित इंटरप्राइजेज टाइल्स मार्बल दुकान में गुरुवार की रात चोरी हुई. चोर छत के एजबेस्टस तोड़ अंदर घुसा व केस काउंटर में मौजूद दो हज़ार रुपये निकाल लिये. चोर की तस्वीर दुकान की सीसीटीवी में कैद हो गयी है. दुकान के संचालक सुमित यादव ने बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. गुरुवार की रात हज़ारीबाग रोड में स्थित सॉफ्टक कम्प्यूटर सेंटर में भी चोरी का प्रयास किया गया. शीशे लगे दरवाज़े को हाथ से तोड़ने के चककर में चोर का हाथ लहू लुहान हो गया. इससे वह चोरी किये बिना निकल भागा. इस चोर की तस्वीर भी सेंटर के सीसीटवी में कैद हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
