सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

मृतक की नहीं हो सकी है पहचान

By SUNIL PRASAD | August 11, 2025 10:47 PM

चरही. थाना क्षेत्र के मेवात होटल के पास एनएच-33 पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. घटना सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे की है. युवक मोटरसाइकिल (जेएच02एएन-9088) से चरही से पंद्रह माइल की आ रहा था, इसी दौरान चौदह माइल के समीप मेवात होटल के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में लिया. जिससे उस पर सवार युवक की मौत मौके पर ही हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही चरही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पायी थी.

227 बच्चों के बीच साइकिल का वितरण

केरेडारी. प्रखंड के कराली मिडिल स्कूल में अध्ययनरत 227 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण सोमवार को किया गया. साइकिल कल्याण विभाग के सौजन्य से बीडीओ विवेक कुमार और कल्याण पदाधिकारी प्रशांत कुमार, कराली मुखिया अशोक राम के संयुक्त रूप से किया. साइकिल मिडिल स्कूल कराली को 65, उत्क्रमित मिडिल स्कूल को 53, चट्टीबरियातू को 25, बुंडू को 28, बटुका को 24, गोपदा को 28, जोको को आठ, खपिया को 14, कोदवे को सात, सायल को 13, निरी को दो, बालेदेवरी को तीन, भदईखाप को सात साइकिल मिली. मौके पर कराली प्रधानाध्यापक बिपिन कुमार, देवेंद्र दास, सीआरपी राजेश तिवारी, मनोहर तिवारी व शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है