मालवाहक ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
रेल ट्रैक पार करने के दौरान घटना
हजारीबाग. कटकमदाग थाना क्षेत्र के हजारीबाग टाउन रेलवे स्टेशन और बानादाग के बीच मालवाहक ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बांका गांव के गौतम कुमार (17 वर्ष, पिता अशोक ठाकुर) के रूप मे हुई. कटकमदाग पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. घटना 27 अक्तूबर की शाम करीब 4.30 बजे की है. जानकारी के अनुसार युवक रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. इसी बीच ट्रेन की चपेट में आ गया.
छठ घाट पर दो महिलाओं से चेन की छिनतई
हजारीबाग. मंगलवार की सुबह छठ घाट पर चेन छिनतई की घटनाएं हुई. सदर थाना क्षेत्र के श्मशान घाट के काली मंदिर छठ घाट में दो महिलाओं से चेन की छिनतई हुई. यहां पूजा के दौरान दो महिलाओं के गले से चेन खींच ली गयी. इनमें खिरगांव मुहल्ले की अनीता गुप्ता एवं संगीता देवी का नाम शामिल है. भुक्तभोगी महिलाओं ने घटना को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है.किशोर की मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप
हजारीबाग. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तुरांव गांव के राजन कुमार (17 वर्ष, पिता सुरेंद्र राम) की मौत शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार को इलाज के दौरान हो गयी. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. ग्रामीण संजय राम ने बताया कि राजन को डिहाइड्रेशन के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्थिति बिगड़ने पर उसे रेफर करने के लिए कई बार आग्रह किया गया, लेकिन चिकित्सकों ने रेफर नहीं किया. बाद में उसकी मौत हो गयी. इसकी शिकायत सदर विधायक प्रदीप प्रसाद से की. विधायक ने अस्पताल पहुंचकर अस्पताल प्रबंधन से इसकी जानकारी ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
