ब्राउन शुगर व गांजा के साथ युवक गिरफ्तार
गुप्त सूचना पर छापेमारी
इचाक. पुलिस ने एक युवक को अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान संदीप कुमार उर्फ निक्की, ग्राम हदारी के रूप में हुई है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस बाबत पुलिस निरीक्षक जगलाल मुंडा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सूचना मिली थी कि क्षेत्र में नशीले पदार्थों की बिक्री की जा रही है. इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक सह पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. इसके बाद घेराबंदी कर संदिग्ध युवक संदीप कुमार उर्फ निक्की को पकड़ा गया. तलाशी के दौरान उसके पास से 18 पुड़िया (लगभग दो ग्राम) ब्राउन शुगर, 50 ग्राम गांजा तथा एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया गया. पूछताछ में युवक ने मादक पदार्थों की बिक्री में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. वह मादक पदार्थ बेचने के फिराक में था. गिरफ्तार आरोपी इचाक थाना में ही एनडीपीएस एक्ट के एक अन्य मामले में वांछित था. जिसमें वह फरार चल रहा था. छापामारी दल में अपर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, थाना प्रभारी राजदीप कुमार, सअनि नसीम अख्तर, सिद्धू पूर्ति, हवलदार दिवाली सिंह, आरक्षी अभिषेक कुमार समेत अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
