करंट से युवक की मौत

बिचड़ा पटा रहा था, मोटर पंप में आ रहा था करंट

By SUNIL PRASAD | July 23, 2025 11:44 PM

बड़कागांव. बड़कागांव थाना क्षेत्र के चोपदारबलिया निवासी नारायण गोप के 26 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार यादव का मौत करंट लगने से हो गयी. घटना बुधवार की सुबह करीब आठ बजे की है. ग्रामीणों ने बताया कि अरविंद कुमार यादव अपने घर के कुआं से विद्युत चलित मोटर से धान का बिचड़ा पटा रहा था. मोटर में करंट आ रहा था. उसने जैसे ही मोटर को स्पर्श किया, उसे करंट लगा. जिससे उसकी मौत हो गयी. अरविंद वाहन चालक था. उसकी शादी इसी साल 13 मई को हुई थी.

ट्रक पलटा, चालक-खलासी सुरक्षित

बरही. एनएच-20 (पुराना-31) पर जवाहर घाट पुल के पास बुधवार तड़के ट्रक (ओडी01एके-4313) अनियंत्रित होकर पलट गया. गनीमत रही कि ट्रक के डैम के पानी में समा जाने से चालक व खलासी बाल-बाल बच गये. ट्रक में पेपर प्रिंट रोल लदा था. जिसे ओडिशा से पटना ले जाया रहा था. बरही थाना की पेट्रोलिंग वैन मौके पर पहुंची. घटना के बाद सड़क जाम होने नहीं दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है