31 दिसंबर तक पूरा हो एक्सरे व नेट टेस्ट : आराधना पटनायक

स्वास्थ्य मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव हजारीबाग पहुंचीं, आकांक्षी प्रखंड कटकमदाग में योजनाओं का निरीक्षण, समाहरणालय में अधिकारियों संग बैठक

By SUNIL PRASAD | October 15, 2025 10:01 PM

हजारीबाग. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव आराधना पटनायक बुधवार को हजारीबाग पहुंचीं. उन्होने आकांक्षी प्रखंड कटकमदाग का भ्रमण किया. यहां नीति आयोग द्वारा संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर पसई के ओपीडी, टीकाकरण, एमसीडी ड्रेसड कैंसर स्क्रीनिंग केंद्र समेत कई सेवाओं की समीक्षा की. जन आरोग्य समिति की सदस्यों तथा सहिया बहनों के साथ बैठक की. इस दौरान श्रीमती पटनायक ने पांच व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड, पांच को आभा कार्ड, छह टीबी के मरीजों को फूड बास्केट और 12 फाइलेरिया लाभुकों को फाइलेरिया किट दिया. उन्होंने 100 दिवसीय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चिह्नित व्यक्तियों का शत प्रतिशत एक्सरे और खांसी वाले रोगियों का नेट टेस्ट 31 दिसबंर तक पूरा करने का निर्देश दिया. इसके बाद सचिव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुलताना, आयुष्मान आरोग्य मंदिर कुसुंभा का भी निरीक्षण किया. हजारीबाग पहुंचने पर श्रीमती पटनायक ने समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह समेत सभी विभागों के पदाधिकारी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है