बरकट्ठा के भुखुगढ़ा जंगल से महिला का शव बरामद

शव गड्ढे में था दफन, चेहरा बुरी तरह कुचला हुआ था

By SUNIL PRASAD | June 15, 2025 11:11 PM

बरकट्ठा. थाना क्षेत्र बरकनगंगो पंचायत के ग्राम भुखुगढ़ा के जंगल से रविवार की सुबह एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ. शव मिलने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गयी. जानकारी के अनुसार 14 जून की सुबह स्थानीय ग्रामीण भुखुगढ़ा जंगल की ओर गये थे. वहां उन्हें तेज दुर्गंध आयी. एक स्थान पर काफी नमक बिखरा हुआ था. वहां गड्ढे में डाली गयी मिट्टी के ऊपर कपड़ा दिखायी दिया. शक होने पर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी बरकट्ठा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बरकट्ठा थाना प्रभारी गौतम उरांव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जांच शुरू की. दुर्गंध वाले स्थान की खुदाई कराने पर गड्ढे से एक महिला का शव बरामद हुआ. शव को सफेद कपड़े से लपेटकर गढ्ढे में डालकर ऊपर से नमक छिड़ककर मिट्टी से ढंक दिया गया था. पुलिस ने आशंका जतायी है कि महिला की दूसरी जगह हत्या कर शव को यहां लाकर ठिकाने लगाया गया है. मृतका का चेहरा बुरी तरह कुचल दिया गया है, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल है. थाना प्रभारी के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला मानकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है