खाते से 15 हजार की निकासी

नये-नये तरीके अपना कर लोगों को शिकार बना रहे साइबर ठग

By SUNIL PRASAD | January 6, 2026 10:27 PM

हजारीबाग. जिले में आये दिन लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं. साइबर ठग नये-नये तरीके अपना कर लोगों के बैंक अकाउंट खाली कर दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मंगलवार को साइबर थाना में पहुंचा. नूतननगर निवासी उमेश कुमार मंडल के खाते से 15 हजार रुपये की फर्जी तरीके से निकासी हो गयी. उनका खाता बैंक अॉफ इंडिया में था. इस संबंध में भुक्तभोगी उमेश कुमार मंडल ने साइबर थाना में आवेदन दिया है. जिसमें बताया है कि उनके खाते से चार किस्तों में 15 हजार रुपये की फर्जी तरीके से निकासी की गयी है. उमेश के अनुसार उनके मोबाइल में न ही कोई लिंक या ओटीपी आया. इसके बावजूद खाते से रुपये की निकासी हो गयी. इसी प्रकार पांच जनवरी को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोरांगी गांव निवासी भागीरथ कुमार से 69 हजार रुपये की अॉनलाइन ठगी हो गयी.

एक माह में ठगी के 50 मामले साइबर थाना पहुंचे

जानकारी के अनुसार दिसंबर 2025 से पांच जनवरी 2026 तक साइबर ठगी से जुड़े 50 आवेदन साइबर थाना पहुंचे हैं. सभी मामलों की जांच साइबर पुलिस की ओर से की जा रही है. साइबर पुलिस के अनुसार अधिकतर लोग लालच में आकर ठगी का शिकार हो रहे हैं. ठग मोबाइल पर फोन कर यह कहकर गुमराह करते हैं कि मोबाइल बैंकिंग या लेनदेन बंद कर दिया गया है और भेजे गये लिंक को टच करने पर सुविधा शुरू हो जायेगी. इसके अलावा आधार से बैंक खाता लिंक कराने, केवाइसी अपडेट कराने, रुपये निवेश करने पर दोगुनी राशि मिलने और ऋण दिलाने के नाम पर भी ठगी की जा रही है. साइबर पुलिस ऐसे मामलों को रोकने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रही है, इसके बावजूद लोग ठगों के जाल में फंस रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है