हज-ए-उमरा कर लौटे जायरीनों का स्वागत

बरही रसोइया धमना मोड़ पर फूल माला से स्वागत

By SUNIL PRASAD | August 9, 2025 10:39 PM

बरही. मक्का मदीना से हज़-ए उमरा करके शनिवार को लौटे मो कमरुद्दीन अंसारी, उनकी मां जुमनी खातून व पत्नी सैबुन निशा, मो कुदुस अंसारी व उनकी पत्नी रेहाना खातून का बरही रसोइया धमना मोड़ पर फूल माला से स्वागत किया गया. स्वागत करने वालों में मीडिया प्रभारी मो तौकीर रजा, हाजी मौलाना मो इस्लाम कादरी मिस्बाही, छोटकी बरही जामा मस्जिद इमाम मौलाना मो इनामुलहक, मो सरफराज मिस्बाही, हाफिज मो मोजाहिद, हाफिज मो आयूब, हाफिज मो दाऊद, हाफिज मो खलील, मो गनी, पंचायत समिति सदस्य मो तैयब, सादाब रज़ा, हाजी अब्दुल वारिस, मो यूनुस, हाजी मोअलाउद्दीन, मो मोबारक, हाफिज मो रुस्तम, हाफिज मो अब्दुल वारिस, हाजी मो यूनुस, अताउल्लाह, सरफराज, मो नाजिर, मास्टर मो अख्तर, मो मिनहाज, मो ताहिर, मो रिजवान सहित मुस्लिम समाज के कई लोग शामिल थे.

विद्यालय से गैस सिलेंडर व पोषाहार की चोरी

बरही. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कुरहरिया में गुरुवार की रात चोरोंं ने रसोईघर का ताला तोड़कर दो गैस सिलेंडर व पोषाहार का चावल चोरी कर लिया. जानकारी विद्यालय के सहायक शिक्षक राजदेव प्रसाद यादव ने दी. घटना के संबंध में बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है