भीख नहीं, हर घर में रोजगार चाहिए : जयराम

बड़कागांव में जेएलकेएम का सदस्यता ग्रहण समारोह

By SUNIL PRASAD | June 22, 2025 10:57 PM

बड़कागांव/केरेडारी. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने जीडीएम बालिका उच्च विद्यालय में रविवार को सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया. अध्यक्षता मिथिलेश कुमार ने की. संचालन ईश्वर दयाल महतो ने किया. केंद्रीय अध्यक्ष सह विधायक टाइगर जयराम महतो ने कहा कि जिन उम्मीदों से हमारे पूर्वजों ने झारखंड राज्य का निर्माण कराया, वह आज भी अधूरी है. हमें भीख नहीं, हर घर में रोजगार और 2500 नहीं बल्कि 25,000 की आवश्यकता है. विधायक जयराम ने कहा कि बड़कागांव को भविष्य में कल-कारखानों का गढ़ बनाना है, लेकिन आज भी यहां आरक्षण नीति लागू नहीं है और स्थानीय लोगों के साथ अन्याय हो रहा है. उन्होंने कहा कि वे विधायक हैं, फिर भी उनके घर में आज भी बारिश का पानी टपकता है. उन्होंने कहा कि सशक्त झारखंड के लिए सशक्त नेतृत्व की जरूरत है. समस्याओं का समाधान केवल कानून से ही संभव है. इससे पूर्व विधायक जयराम ने 13 माइल में कट ऑफ डेट को लेकर आंदोलनरत युवाओं और गोंदलपुरा में जारी धरनास्थल का दौरा किया. इसके बाद केरेडारी प्रखंड के जोरदाग गांव में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कोयले का उत्पादन कर रही कंपनियां लोगों के साथ खिलवाड़ कर रही हैं. विद्यालय को कहीं दूसरी जगह शिफ्ट किये बिना ही मौजूदा विद्यालय को ध्वस्त करने का प्रयास किया जा रहा है, जो सरासर गलत है. मौके पर बालेश्वर कुमार, मो आजाद हुसैन, राकेश कुमार महतो, मिथिलेश कुमार, सुनीता साहू, दिलेश्वर महतो, जानिसार आलम, अशोक कुमार महतो, उदय मेहता, राजेंद्र बेड़िया, संजय महतो, सबुर महतो, सुरेश कुमार दांगी, आशीष कुमार महतो, प्रमोद प्रधान, गौतम कुमार सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है