नयी बाइक लेकर आ रहा था, दुर्घटना में मौत
अज्ञात वाहन ने चपेट में लिया
चौपारण. बसरिया रोड में बुधवार की शाम बाइक दुर्घटना में भगहर निवासी अजय यादव (18 वर्ष) घायल हो गया. उसे आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया. बरही जाते-जाते उसकी स्थिति बिगड़ने लगी. परिजन उसे अनुमंडल अस्पताल ले गये. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि अजय नयी बाइक लेकर चौपारण से घर लौट रहा था. तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
दुर्घटना में मौत को लेकर गाड़ी चालक पर मामला दर्ज
बरकट्ठा. गोरहर गांव के समीप जीटी रोड पर सड़क दुर्घटना में मौत मामले को लेकर गाड़ी चालक पर मामला दर्ज किया गया है. मामला मृतक अरविंद कुमार वर्णवाल की मां बेबी देवी (पति अरुण वर्णवाल) ने गोरहर थाना में दर्ज कराया है. जिसमें बताया है कि 18 नवंबर को पुत्र अरविंद कुमार वर्णवाल उर्फ सुमित के साथ मोटरसाइकिल (जेएच10बीडी-2145) से बरही से ग्राम गौरखूटी भौरा झरिया सुदामडीह जा रही थी. इसी बीच बुंदेला बस (जेएच10डीए-6911) का चालक लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए तेज रफ्तार से पीछे से टक्कर मारकर फरार हो गया. जिससे दुर्घटना में पुत्र की मौत हो गयी, जबकि वह घायल हो गयीं. अरविंद ही घर का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था. उसी की कमाई से पूरे परिवार का खर्च चलता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
