वारंटी गिरफ्तार, जेल भेजा गया

कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि अलग-अलग मामले में उसके खिलाफ चार केस दर्ज हैं. पुलिस उसकी कई दिनों से तलाश कर रही थी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2025 8:20 PM

कटकमसांडी. कटकमदाग थाना क्षेत्र के डॉमोडीह गांव से सोमवार को एक वारंटी अताउल्लाह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि अलग-अलग मामले में उसके खिलाफ चार केस दर्ज हैं. पुलिस उसकी कई दिनों से तलाश कर रही थी.

मारपीट में तीन लोग घायल, एक रेफर

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के कपका गांव में रविवार की रात मारपीट की हुई घटना में तीन लोग घायल हो गये. इनमें गीता देवी 35 वर्ष (पति प्रसाद तुरी), सुरेंद्र तुरी 30 वर्ष (पिता स्व जानकी तुरी) तथा नागेश्वर महतो 59 वर्ष (पिता स्व भोली महतो) शामिल हैं. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया. गीता देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया.

शरारती लोगों ने बंद स्कूल में की तोड़फोड़

पदमा. गारूकुरहा स्थित साइनिंग स्टार स्कूल में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की है. विद्यालय की छत पर लगी सीमेंट की शीट, बेंच और पंखा को तोड़ दिया है. विद्यालय की प्रभारी प्रीति कुमारी सोमवार की सुबह जब स्कूल पहुंची, तो देखा कि स्कूल के एक कमरे की छत की शीट टूटी हुई है. इस संबंध में उन्होंने पदमा ओपी में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है