वार्ड सदस्यों ने डीसी को सौंपा सामूहिक इस्तीफा

मुखिया पर दबंगई व मनमानी का आरोप

By SUNIL PRASAD | October 16, 2025 9:32 PM

केरेडारी. मुखिया की दबंगई और मनमानी को लेकर कंडाबेर पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों ने उपायुक्त को सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया है. वार्ड सदस्यों ने इस्तीफा पत्र में उल्लेख किया है कि मुखिया 15वें वित्त आयोग की राशि का दुरुपयोग कर रहे हैं, जिससे हम सभी लंबे समय से परेशान थे. बार-बार आपत्ति के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके कारण सामूहिक त्यागपत्र देने का निर्णय लिया. इस्तीफा देनेवाले वार्ड सदस्यों में नरेश भोगता (उपमुखिया), यशोदा देवी, गोपाल ठाकुर, निशा कुमारी, शम्मा परवीन, पिंकी भोगता, पुष्पा देवी, नीतू देवी और ललिता देवी सहित अन्य सदस्य शामिल हैं. वार्ड सदस्यों ने बताया कि कंडाबेर देवी मंडप की चहारदीवारी का निर्माण कार्य एनटीपीसी के सहयोग से पहले ही पूरा किया जा चुका था. इसके बावजूद पंचायत की मुखिया ने उसी कार्य के लिए 15वें वित्त आयोग की राशि 4,90,000 रुपये अवैध तरीके से निकासी कर ली. सभी ने इस गड़बड़ी की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है