विष्णुगढ़ सीओ का वेतन रुका

कार्यों में शिथिलता बरतने व बैठक से नदारद रहने का आरोप

By SUNIL PRASAD | October 9, 2025 10:00 PM

हजारीबाग. राजस्व विभाग, एनएचएआइ व एनटीपीसी से जुड़े भू-अर्जन मामलों की अलग-अलग समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में गुरुवार को हुई. अध्यक्षता डीसी शशि प्रकाश सिंह ने की. उन्होंने विष्णुगढ़ सीओ को राजस्व कार्यों में शिथिलता बरतने और बिना सूचना बैठक से नदारद रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए वेतन रोकने का निर्देश दिया. बैठक में पीजी पोर्टल, भूमापी मामले, दाखिल खारिज, ई-रेवन्यू कोर्ट, आरसीएमएस ऑनलाइन रिपोर्ट, परिशोधन पोर्टल, ऑनलाइन लगान एवं जमाबंदी रद्द करने से जुड़े मामलों की समीक्षा की गयी. डीसी ने वनाधिकार अधिनियम 2006 के तहत एफआरए से जुड़े मामलों पर संयुक्त सत्यापन और सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया. भू-अर्जन आवेदनों पर तेजी लाने, लंबित पीजी पोर्टल मामलों के शीघ्र निष्पादन और भूमापी शिकायतों का 90 दिनों में समाधान करने का निर्देश भी दिया. एक अन्य बैठक में एनएचएआइ व एनटीपीसी कोल माइनिंग परियोजनाओं से जुड़े स्टेमेंट-6, म्यूटेशन, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन, पैक्स केंद्र, विद्यालय स्थानांतरण, मेजरमेंट एफआरए, लीज बंदोबस्ती, भारत माला परियोजना व कॉमन इंफ्रास्ट्रक्चर सहित कई बिंदुओं की समीक्षा हुई. डीसी ने संबंधित अधिकारियों को सभी लंबित कार्य समय सीमा में पूरा करने का आदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है