विनय सिंह के लिए जेल में पैरवी करनेवाला जहानाबाद से धराया

जेल का निलंबित सिपाही है अशोक शर्मा, पुलिस कर रही पूछताछ, भूमि घोटाला के आरोपी हैं नेक्सजेन के मालिक विनय कुमार सिंह

By SUNIL PRASAD | October 7, 2025 11:29 PM

हजारीबाग. हजारीबाग पुलिस ने जेपी कारा के निलंबित सिपाही अशोक शर्मा को हिरासत में लिया है. उसे गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है. मामला भूमि घोटाला के आरोप में जेल भेजे गये नेक्सजेन के मालिक विनय कुमार सिंह को सुविधा मुहैया कराने की पैरवी करने, जेल में बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराने की कोशिश करने के अलावा कारा प्रशासन पर लगातार दबाव बनाने से जुड़ा से हुआ है. हालांकि पुलिस अशोक शर्मा को हिरासत में लिये जाने की पुष्टि नहीं कर रही है. जानकारी के मुताबिक अशोक शर्मा को उसके बिहार के जहानाबाद के ओकरी स्थित पैतृक आवास से मंगलवार को हिरासत में लिया गया है. इसके पूर्व छह अक्तूबर की देर रात हजारीबाग पुलिस की टीम शहर के दीपूगढ़ा स्थित अशोक शर्मा के वर्तमान आवास पर भी गयी थी, जहां वह नहीं मिला. लौटने के दौरान पुलिस ने अशोक शर्मा के बेटे को सफारी वाहन से शहर की ओर आते देखा, पुलिस ने जब उसका पीछा किया, तो वह झील के पास वाहन को खड़ा कर फरार हो गया. पुलिस ने उक्त वाहन को कब्जे में ले लिया है. इसी दौरान मिली सूचना के आधार पर हजारीबाग और जहानाबाद की पुलिस ने को-आर्डिनेशन बनाकर अशोक शर्मा को हिरासत में लिया है. बताया गया कि जेल में अपना प्रभाव कायम रखते हुए अशोक शर्मा ने कुछ कर्मियों को अपने पक्ष में कर रखा था. अशोक शर्मा जेपी कारा में बतौर सिपाही पदस्थापित था. हजारीबाग के युवा अधिवक्ता प्रशांत सहाय की हत्या मामले में इसे निलंबित किया गया था. अब वह सेवानिवृत्त भी हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है