लकड़ी लदा वाहन जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

जांच के लिए पुलिस ने कागजात मांगा, तो तस्कर चकमा देकर भागने लगे

By SUNIL PRASAD | June 16, 2025 10:57 PM

दारू. दारू थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर दो लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इनमें करियातपुर (इचाक) निवासी गुड्डू साव (पिता शिव प्रसाद) और राजू कुमार (पिता भुनेश्वर प्रसाद) शामिल हैं. दारू थाना प्रभारी सफीक खान ने बताया कि दोनों तीउज से पिकअप वैन पर अवैध लकड़ी की ढुलाई कर रहे थे. पुलिस द्वारा कागजात मांगने पर दोनों चकमा देकर भागने लगे और मोबाइल से फोन कर अपने सहयोगियों को बुलाया. कुछ ही देर में 10 से अधिक लोग पहुंच गये और पुलिस को घेरने लगे. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर पिकअप वैन समेत लकड़ी को जब्त किया. दोनों आरोपियों को पुलिस के साथ बदसलूकी करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा फॉरेस्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया. वहीं आरोपियों के फरार सहयोगियों की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है