मुनका बगीचा मंदिर परिसर में जबरन घुसने पर हंगामा

दो अलग-अलग मामला दर्ज, एक गिरफ्तार

By SUNIL PRASAD | July 14, 2025 10:52 PM

हजारीबाग. हजारीबाग कानी बाजार मुहल्ला के मुनका बगीचा मंदिर परिसर का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रशासन द्वारा लगायी गयी धारा 163 का उल्लंघन करते हुए 13 जुलाई की देर रात मुनका बगीचा के गेट में लगे ताला को तोड़कर कुछ लोग जबरन मंदिर परिसर में घुस गये. इस दौरान दूसरे पक्ष ने घुसने वाले लोगों को रोकने का प्रयास किया. जिसे लेकर दोनों पक्षों के बीच हो-हंगामा होने लगा. इसकी जानकारी सदर पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस मुनका बगीचा पहुंची. दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया. नहीं मानने पर सदर थाना में दो अलग-अलग मामला दर्ज किया गया है. पहला मामला मुनका परिवार की ओर से दर्ज कराया गया है. इसमें 150 लोगों को आरोपी बनाया गया है. जबकि दूसरा मामला सदर सीओ मयंक भूषण द्वारा दर्ज कराया गया है. जिसमें करीब 150 लोग आरोपी बनाये गये हैं.

विवाद को हवा देने के आरोप में एक को जेल

सदर सीओ मयंक भूषण द्वारा दर्ज कराये गये मामले में एक आरोपी शिवदयाल नगर निवासी रौशन झा को विवाद को बढ़ाने के आरोप में जेल भेज दिया गया है. सदर पुलिस के अनुसार आरोपी एक पक्ष को विवाद के लिए उकसा रहा था. वह विवाद का वीडियो वायरल कर लोगों को जमा करने का काम कर रहा था. उसकी इस गतिविधि को देखते हुए पुलिस ने मौके से ही उसे गिरफ्तार कर लिया.

मामले में क्या कहते हैं एसपी

एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि यह मामला निजी क्षेत्र में स्थित मंदिर को लेकर है. वहां पूर्व से धारा 163 लगा हुआ है. इसके बावजूद परिसर के गेट में लगे ताला को तोड़कर देर रात जबरन घुसना गैर कानूनी काम है. वीडियो बनाकर ताला तोड़ते लोगों को दिखाकर उन्माद फैलाने का काम किया जा रहा था. इससे शहर की कानून व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया जा रहा था. जिसको पुलिस ने तत्काल अपने प्रयास से समाप्त कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है