ट्रामा सेंटर में अज्ञात शव, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शव कैसे आया, सुरक्षा गार्ड व स्वास्थ्यकर्मी अनजान
हजारीबाग. शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ट्रामा सेंटर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव छोड़ दिया गया. यह शव किसने और कब पहुंचाया, इसकी जानकारी किसी को नहीं है. ट्रामा सेंटर और ओडी के बाहर सुरक्षा गार्ड तैनात हैं, लेकिन उन्हें भी इसकी कोई जानकारी नहीं है कि शव रात में लाया गया या रविवार सुबह. ड्रेसिंग रूम और ट्रामा सेंटर में प्रतिनियुक्त स्वास्थ्यकर्मी भी इस मामले से अनजान हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही से अस्पताल में इलाजरत मरीजों की सुरक्षा पर खतरा हो सकता है. सुरक्षा व्यवस्था इतनी कमजोर है कि कोई भी व्यक्ति यहां घटना को अंजाम देकर चला जाये और स्टाफ को पता तक न चले. अज्ञात शव की पहचान के लिए उसे अस्पताल के मॉर्चरी में रखा गया है. मुर्दा कल्याण संस्थान के नीरज पासवान ने बताया कि शव को 72 घंटे तक मॉर्चरी में रखा जायेगा. यदि पहचान नहीं हो पाती है, तो अंतिम संस्कार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
