पोषण माह पर बच्चों के बीच बांटे गये यूनिफार्म एवं पोषण किट
पोषण माह के अवसर पर महिला मुक्ति संस्था के द्वारा पोषण सह शिक्षण परियोजना के तहत जीव दया फाउंडेशन के सहयोग से बच्चों के बीच यूनिफार्म का वितरण किया गया
इचाक. पोषण माह के अवसर पर महिला मुक्ति संस्था के द्वारा पोषण सह शिक्षण परियोजना के तहत जीव दया फाउंडेशन के सहयोग से बच्चों के बीच यूनिफार्म का वितरण किया गया. मुखिया नंदकिशोर मेहता ने कहा कि महिला मुक्ति संस्था ने हमारे क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने एवं विद्यालय पूर्व बच्चों को शिक्षण किट, पोषण आहार दूध, बिस्किट यूनिफार्म देना एक सराहनीय कार्य है. महिला मुक्ति संस्था के निदेशक रवि कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम इचाक के तीन गांव दिग्ही, फुफन्दी तिलैया टोला एवं हसेल के बच्चों को स्वास्थ्य, शिक्षा एवं पोषण आहार पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है. मौके पर फैज अहमद, रेणु देवी, मंजू कुमारी मुर्मू, बबीता कुमारी, सरिता हेमबरोम, संजू देवी, आशा देवी, बसंती देवी, सरिता टुडु, सिकांतों कुमारी, काजल कुमारी, प्रियंका कुमारी, ज्योति सिन्हा, रवि कुमार एवं बच्चू राम के अलावा अभिभावक शामिल थे. चार आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजे गये बरकट्ठा. गोरहर थाना पुलिस ने समकालीन अभियान चलाकर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने पुराने मामले में बेल टूटी मामले को लेकर मंगर ठाकुर, सीताराम ठाकुर, युगेश्वर ठाकुर तथा मोहन ठाकुर को गिरफ्तार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
