अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त
चालक हिरासत में
बरकट्ठा. पुलिस ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर को जब्त किया है. थाना प्रभारी पंकज सिंदुरिया को मिली सूचना पर सअनि कन्हैया प्रसाद ने कार्रवाई की. उक्त ट्रैक्टर मंगलवार की देर रात ग्राम बरकंनगांगों की ओर से कोनहराकला गांव की तरह जा रहे थे. पुलिस ने चालक ग्राम जतघघरा निवासी दीपक यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस बाबत ट्रैक्टर मालिक व चालक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
दो ट्रैक्टर व चार बालू लदी ट्रॉली जब्त
चलकुशा. थाना क्षेत्र के ग्राम दिगवार घाट से हो रहे बालू के अवैध खनन को देखते हुए सीओ नवीन भूषण कुल्लू एवं थाना प्रभारी सूर्यकांत कुमार ने संयुक्त कार्रवाई की. बराकर नदी से अवैध बालू का उठाव कर रहे बालू तस्कर पुलिस को देखते ही बालू लदे ट्रैक्टर इंजन को ट्रॉली से अलग कर भागने लगे. पुलिस प्रशासन ने दो ट्रैक्टर व चार बालू लदी ट्रॉली को जब्त किया. थाना प्रभारी ने बताया कि लगातार अवैध बालू तस्करी की सूचना मिल रही थी. जिसे देखते हुए टीम गठित कर कार्रवाई की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
