दो स्कॉर्पियो भिड़े, एक घायल

चौपारण घाटी में सांझा कट के पास हादसा

By SUNIL PRASAD | August 9, 2025 10:42 PM

चौपारण. जीटी रोड स्थित सांझा कट के पास शनिवार को दो स्कॉर्पियो के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. वाहन पर सवार लोग भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना कर वापस गया लौट रहे थे. गाड़ी में पुलिस लिखा हुआ था. अचानक मोड़ लेने से वाहन का संतुलन बिगड़ गया और दोनों स्कॉर्पियो आपस में टकरा गये. एक स्कॉर्पियो सड़क किनारे पलट गया, जबकि दूसरा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घायल व्यक्ति को पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया.

अलग-अलग घटना में महिला सहित दो घायल

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग घटना में दो लोग घायल हो गये. शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में ग्राम कारी चट्टान निवासी शिबरन मरांडी (25 वर्ष, पिता जीवन मरांडी) तथा शुक्रवार की शाम मारपीट की घटना में ग्राम चेचकप्पी निवासी पिंकी देवी (28 वर्ष, पति बीरेंद्र साव) घायल हो गयी. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है