14 पशु लदे दो पिकअप वैन जब्त

दोनों वाहन के चालक गिरफ्तार

By SUNIL PRASAD | November 9, 2025 10:26 PM

चौपारण. पुलिस ने रविवार को जीटी रोड स्थित महुदी मोड़ के पास मवेशी लदे दो पिकअप वैन को जब्त किया. दोनों वाहनों पर 14 भैंसा लदे थे. मौके पर पुलिस ने दोनों वाहन के चालक दीपक यादव एवं गोलू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों बिहार के रहने वाले हैं व अपने-अपने पिकअप पर बिहार से भैंसा लोडकर झारखंड आ रहे थे. इनके विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया यह कार्रवाई वरीय अधिकारियों को मिली सूचना पर की गयी. गाड़ी से बरामद भैंसा को मेडिकल जांच के बाद गोशाला में रखा गया है.

सियरकोनी जंगल से अज्ञात शव बरामद

चौपारण. सियरकोनी जंगल से पुलिस ने रविवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया. शव झाड़ी में पड़ा था. जलावन की लकड़ी लाने गये लकड़हारों की नजर शव पर पड़ी, तो पुलिस को सूचना मिली. सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बरही भेज दिया. मृतक काले रंग का पुराना जैकेट व चेक लूंगी पहने हुए है. शव के पास से पुलिस को पानी का बोतल भी मिला है. खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है