बाइक की भिड़ंत में महिला समेत दो घायल

प्रखंड कार्यालय के समीप दुर्घटना

By SUNIL PRASAD | August 20, 2025 11:01 PM

इचाक. प्रखंड कार्यालय के समीप बुधवार को दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. सड़क पर अचानक कुत्ते के आ जाने से दोनों वाहनों का नियंत्रण बिगड़ गया और आपस में टकरा गये. दुर्घटना में एक बाइक पर पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इचाक लाया गया. जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया. महिला को मुंह में गंभीर चोट लगी है. वहीं दूसरी बाइक पर सवार युवक का पैर टूट गया है. उसका इलाज इचाक सीएचसी में चल रहा है.

मारपीट की घटना में तीन लोग घायल, एक रेफर

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटना में तीन लोग घायल हो गये. बुधवार को हुई मारपीट में ग्राम कलहाबाद निवासी सुनील पंडित (35 वर्ष, पिता लीलधारी पंडित), सुनीता देवी (42 वर्ष, पति गणेश कुमार) तथा ग्राम बरकट्ठा निवासी सरयू यादव (65 वर्ष, पिता स्व लक्ष्मण महतो) घायल हो गये. इनका इलाज सीएचसी बरकट्ठा में किया गया. चिकित्सक ने सुनीता देवी को सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है