अवैध रूप से संचालित दो नर्सिंग होम सील

संचालक के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी

By SUNIL PRASAD | January 5, 2026 10:44 PM

कटकमसांडी. प्रखंड में अवैध रूप से चल रहे दो नर्सिंग होम को सोमवार को सील कर दिया गया. दोनों नर्सिंग होम के संचालक के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. अंचलाधिकारी अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ भूषण राणा, थाना प्रभारी शिवम गुप्ता की टीम पुलिस बल के साथ स्थल पर पहुंची, जहां पर एवी नर्सिंग होम के संचालक फरार हो गये. टीम में शामिल पदाधिकारियों ने पूरे नर्सिंग होम की जांच-पड़ताल की. बाद में नर्सिंग होम के सभी कर्मचारियों को बाहर निकालकर नर्सिंग होम को सील कर दिया. वहीं ग्लोबल नर्सिंग होम में छापामारी टीम के पहुंचने के पहले संचालक वहां से अपना नर्सिंग होम का साइन बोर्ड लेकर फरार हो गया. प्रखंड चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि निजी नर्सिंग होम और अस्पतालों पर रोक लगाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने सख्त कदम उठाया है. स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सरकारी मापदंड के विपरीत नर्सिंग होम चलाने वाले लोग सतर्क हो जायें, विभाग उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करेगा. उन्होंने बताया कि एवी नर्सिंग होम के संचालक एकरामुल हक उर्फ विक्की के खिलाफ केस दर्ज किया जायेगा. कागजी प्रक्रिया की जा रही है. चिकित्सा पदाधिकारी, अंचलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि एवी नर्सिंग होम और ग्लोबल नर्सिंग होम का संचालन बिना मानक लाइसेंस और चिकित्सकीय मानकों के विरुद्ध किया जा रहा था. पदाधिकारियों ने एवी नर्सिंग होम में गंभीर अनियमितता पायी. इसके बाद अस्पताल को तत्काल प्रभाव से बंद कराते हुए आवश्यक कागजात जब्त कर लिया. ग्लोबल नर्सिंग होम निरीक्षण के समय बंद पाया. जिस पर आगे कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गयी है. जांच के दौरान अवैध औषधियां, इंजेक्शन, गैर-मानक उपकरण व बिना स्वीकृति रखी गयी दवाइयां बरामद की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है