सड़क दुर्घटना में दो की मौत, एक घायल

हजारीबाग-बड़कागांव मुख्य मार्ग में बोकारो पुल के समीप हादसा

By SUNIL PRASAD | June 22, 2025 11:04 PM

केरेडारी. हजारीबाग-बड़कागांव मुख्य मार्ग में बोकारो पुल के समीप मोटरसाइकिल व बोलेराे पिकअप वाहन की भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में केरेडारी के सीकरी ओपी अंतर्गत गरीकला गांव के कार्तिक राणा (22 वर्ष, पिता चंद्र राणा) और चंदन रजक (20 वर्ष, पिता रामेश्वर धोबी) शामिल हैं. वहीं कृष्ण कुमार (भुरकुंडा, रामगढ़) घायल हो गया. घटना रविवार दिन के करीब 12 बजे की है. घायल का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज में किया गया. घटना के बाद पिकअप वाहन का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.

कैसे हुई दुर्घटना :

जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल (जेएच 24 एल) 6992) से उक्त तीनों युवक गरीकला से हजारीबाग मोटरसाइकिल की सर्विसिंग के लिए आ रहे थे. वहीं बोलेरो पिकअप वाहन (जेएच02बीके-9209) हजारीबाग की ओर से आ रहा था. बोकारो पुल के पास सड़क खराब है. मोटरसाइकिल खराब सड़क से बचने के लिए बायीं दिशा की ओर मुड़ गयी. बोलेरो भी टूटी सड़क से बचने के लिए मोटरसाइकिल की दिशा की ओर आ गया और दोनों में सीधी टक्कर हो गयी. तीनों घायलों को इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने चंदन को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. कार्तिक की भी मौत इलाज के दौरान हो गयी.

कार्तिक कुछ दिन पहले मुंबई से घर आया था :

जानकारी के अनुसार कार्तिक राणा मुंबई में काम करता था. कुछ दिन पहले ही घर लौटा था. जिस मोटरसाइकिल से दुर्घटना हुई, उसे कुछ दिन पहले ही कार्तिक ने खरीदा था. जिसकी सर्विसिंग के लिए हजारीबाग आ रहा था. वहीं चंदन ताशा बजाने का काम करता था. मृतकों के परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है