अलग-अलग दुर्घटना में दो घायल

घायल 10 वर्षीय बालक सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर

By SUNIL PRASAD | July 11, 2025 11:39 PM

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये. जिसमें एक को रेफर किया गया है. शुक्रवार को ग्राम नावाडीह सूरजकुंड निवासी आर्यन कुमार पासवान (10 वर्ष, पिता गोपाल पासवान) तथा 10 जुलाई की देर शाम हुए हादसे में ग्राम कुदर बगोदर निवासी बालेश्वर यादव (30 वर्ष, पिता नारायण यादव) घायल हो गये. इनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया. चिकित्सक ने आर्यन पासवान को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया.

नाबालिग को भगाने का आरोपी न्यायिक हिरासत में

विष्णुगढ़. शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने के आरोप में पुलिस ने एक किशोर को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में लिया. इसके विरुद्ध विष्णुगढ़ थाना में मामला दर्ज है. किशोर व लड़की विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव के हैं. किशोर 15 दिन पूर्व लड़की को भगाकर ले गया था. पुलिस ने लड़की को घर भेज दिया है अौर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है