66 मवेशी लदे दो कंटेनर जब्त, छह तस्कर गिरफ्तार
एसपी को मिली सूचना पर वाहन चेकिंग में सफलता
हजारीबाग. शनिवार की अहले सुबह रांची से बंगाल मवेशी लेकर जा रहे दो कंटेनर को मुफ्फसिल पुलिस ने एनएच 33 फोरलेन बाइपास रांची-बरही पथ में चानो ओवरब्रिज के समीप से जब्त किया. दोनों कंटेनर यूपी70पीटी-1081 एवं यूपी70एनटी-3657 में 66 मवेशी लदे हुए थे. पुलिस ने मवेशी ले जा रहे छह तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. इनमें यूपी के फतेहपुर खागा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के रोहनलाल (पिता हजारीलाल), अब्दुल नयुम (पिता अब्दुल वहीद), बिहार के गया जिला के गुरूवा थाना क्षेत्र के चासी बैदा के राजू कुरैशी (पिता मो गुलाम मुस्तफा), सलाउद्दीन कुरैशी (पिता मो गुलाम मुस्तफा), यूपी के कौशांबी जिला के थाना साइनी के नादेमाई गांव के संजय कुमार (पिता प्यारेलाल) एवं बिहार के औरंगाबाद जिला के रफीगंज थाना क्षेत्र के चरकामा गांव के मो मोख्तार (पिता मो जलील) का नाम शामिल है. इस संबंध में मवेशी तस्करों और दोनों कंटेनर वाहन के चेसिस व रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. चेकिंग में सदर एसडीपीओ अमित आनंद, मुफ्फसिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर, एसआइ दुलार उरांव, सिद्धनाथ कुमार एवं रिजर्व गार्ड शामिल थे.
मवेशियों को बंगाल ले जा रहे थे तस्कर
मुफ्फसिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर ने कहा कि एसपी अंजनी अंजन को मिली सूचना के आधार पर चानो पुल के निकट वाहन चेकिंग लगाया गया. इस क्रम में पुलिस को देख कंटेनर चालक व तस्कर वाहन खड़ा कर भागने लगे. पुलिस ने सभी को खदेड़कर पकड़ा. पूछताछ में मवेशी तस्करों ने बताया कि रांची से मवेशियों को खरीदकर बंगाल पहुंचाने जा रहे थे. सभी को पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया. वहीं जब्त मवेशियों को सीतागढ़ पिंजरापोल गोशाला में पहुंचाया गया.दोनों बंद कंटेनर में 33-33 मवेशी लदे थे
पुलिस को सूचना मिली थी कि दो बंद कंटेनर में तस्कर 33-33 मवेशियों को छुपाकर ले जाया जा रहा है. इस सूचना पर वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस को सफलता मिली. जब्त कंटेनर को खोलकर तलाशी ली गयी, तो दोनों कंटेनर में 33-33 मवेशी लदे पाये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
