रंगदारी व अपहरण मामले में रांची के दो अपराधी गिरफ्तार

आपराधिक घटना को अंजाम देने की बना रहे थे योजना

By SUNIL PRASAD | October 24, 2025 10:14 PM

हजारीबाग. लोहसिंघना थाने की पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलरों से रंगदारी मांगने, जमीन पर कब्जा दिलाने और अपहरण मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 23 अक्तूबर को जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में पीयूष पांडेय (सुखदेव नगर थाना, रांची) व मोहित सिंह (रातू थाना क्षेत्र, रांची) शामिल हैं. इनके खिलाफ लोहसिंघना थाना में खपरियावां के सावंत इंटर कॉलेज के संचालक राम किशोर कुमार सावंत का अपहरण कर डरा-धमका कर मुक्त करने का मामला दर्ज है. आरोपियों ने हजारीबाग में दुबारा आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनायी थी और एक ढाबा में बैठकर इसकी तैयारी कर रहे थे. इसकी सूचना पुलिस को मिली और दोनों पकड़े गये.

आरोपियों पर कटकमदाग थाने में दो मामले हैं दर्ज

थाना प्रभारी निशांत केरकेट्टा ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध कटकमदाग थाने में दो मामले दर्ज हैं. पहला मामला 25 दिसंबर 2024 को रंगदारी व आर्म्स एक्ट का और दूसरा मामला 17 जून 2025 को आर्म्स एक्ट, जमीन पर जबरन कब्जा करने व फायरिंग को लेकर दर्ज है. 16 जून 2025 को खपरियावां में जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए मारपीट, वाहन में तोड़फोड़ और फायरिंग की घटना हुई थी. इसके अलावा आरोपियों पर रांची के सुखदेव नगर थाना में 2015 में दो और 2025 में एक आपराधिक मामला दर्ज है, जो मारपीट, रंगदारी व आर्म्स एक्ट के तहत हैं.

सितंबर 2024 में हुआ राम किशोर सावंत का अपहरण

थाना प्रभारी ने बताया कि राम किशोर सावंत का अपहरण सितंबर 2024 में झील से होमगार्ड ऑफिस जाने वाले रोड पर झारक्राफ्ट के पास हुआ था. उन्हें डराकर रंगदारी की मांग की गयी थी. राम किशोर ने तत्काल एफआइआर दर्ज नहीं करायी क्योंकि उन्हें काफी डरा दिया गया था. बाद में आरोपियों के आपराधिक करतूत के वीडियो व फोटो वायरल होने पर उन्होंने लोहसिंघना थाना में मामला दर्ज कराया. इस एफआइआर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. मामले में 10 नामजद और छह-सात अज्ञात लोग आरोपी बनाये गये हैं. बाकी सात नामजद और छह-सात अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी जारी है. थाना प्रभारी ने बताया कि खपरियावां में गोलीबारी व मारपीट मामले में पूर्व में एक आरोपी मोंटी को जेल भेजा जा चुका है. वह ढेंगुरा का रहने वाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है