हथियार की खरीद-बिक्री के लिए पहुंचे दो गिरफ्तार

एक आरोपी आरिफ खान श्रीवास्तव गिरोह से जुड़ा हुआ है

By SUNIL PRASAD | June 13, 2025 11:08 PM

हजारीबाग.पुलिस ने गुरुवार की देर रात शहर के चिश्तिया मोहल्ला से हथियार की खरीद-बिक्री के लिए पहुंचे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें सदर थाना क्षेत्र के जैन मंदिर गली निवासी बिट्टू उर्फ मो असरफ खान (पिता मो अब्दुल करीम) एवं रामगढ़ सदर थाना क्षेत्र के गोलपार निवासी मो आरिफ खान उर्फ शेरू (पिता मो अली रजा) शामिल हैं. आरिफ खान श्रीवास्तव गिरोह से जुड़ा हुआ है. पूछताछ में दोनों ने छुपाये गये हथियार बनाने के सामान की जानकारी दी. पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर बिजली ऑफिस के बगल की झाड़ी से नाइन एमएम का दो जिंदा करतूस, दो ट्रिगर, पिस्टल का चार मैगजीन, पिस्टल की दो बॉडी, पिस्टल में लगने वाला दो पीस पुर्जा, पिस्टल बनाने में उपयोग होने वाला एक चपटा लोहा, अर्द्ध बेलनाकार लोहा, पिस्टल का तीन फ्रेम, बैरल की तीन स्प्रिंग, मैगजीन की तीन स्प्रिंग, अलग-अलग आकार का छोटा छह स्प्रिंग, हेक्सा ब्लेड, पुराना चाकू, दो बैरल, स्लाइड दो पीस, विभिन्न बैंकों से प्राप्ति रसीद, एक लाख 40 हजार नकद और तीन एंड्रायड मोबाइल बरामद किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है