बरकट्ठा में निकाली गयी तिरंगा यात्रा

मंत्री अन्नपूर्णा देवी व विधायक हुए शामिल

By SUNIL PRASAD | August 14, 2025 9:50 PM

बरकट्ठा. स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भाजपा मंडल के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गयी. जिसमें मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, विधायक अमित कुमार यादव, सांसद प्रतिनिधि रघुवीर महतो शामिल हुए. मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि युवाओं में राष्ट्रीयता का विकास अत्यंत जरूरी है. जहां देश की सेवा में सैनिक अपना बलिदान सीमाओं पर देते हैं हम सबों का भी दायित्व है राष्ट्रीयता की भावना को बरकरार रखें. विधायक अमित यादव ने कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की नयी इबारत लिख रहा है, ऐसे में देश के लिए हम सब को एक होकर खड़े रहने की जरूरत है. तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में युवा बाइक के साथ शामिल हुए. तिरंगा यात्रा भाजपा कार्यालय बरकट्ठा से शुरू होकर गोरहर होते हुए गुंजरा मोड़, सक्रेज से वापस लौट आयी. भारत माता की आकर्षक छवि व झांसी की रानी के वेश में डिवाइन स्कूल की बच्चियां सम्मिलित हुईं. तिरंगा यात्रा में विधायक प्रतिनिधि त्रिवेणी यादव, बरकट्ठा मंडल अध्यक्ष परमेश्वर साव, बेड़ोकला अध्यक्ष भोला प्रसाद, अनिल कुमार आजाद, बिंदु सोनी, संजय गुप्ता, रीतलाल प्रसाद, बालेश्वर ठाकुर, राहुल गुप्ता, बिरेंद्र रजक, उमेश यादव, अशोक गुप्ता, दीपक राणा, कुलदीप पांडेय, संजय मंडल, बिरेन्द्र राणा, महेंद्र प्रसाद, छोटेलाल प्रसाद, अमित पांडेय, नाजा खान, कमाल खान समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है