सीमा सुरक्षा बल के प्रशिक्षण संस्थान में पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि
सीमा सुरक्षा बल के प्रशिक्षण संस्थान में 66वां पुलिस स्मृति दिवस समारोह मनाया
हजारीबाग. सीमा सुरक्षा बल के प्रशिक्षण संस्थान में 66वां पुलिस स्मृति दिवस समारोह मनाया. 21 अक्तूूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में चीनी सेना के हमले में शहीद हुए दस सीआरपीएफ जवानों की स्मृति में यह दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर महानिरीक्षक धीरेन्द्र कुटे, प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय तथा सहायक प्रशिक्षण केंद्र ने शहीद स्मारक पर देश की सेवा में प्राण न्योछावर करने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. बीएसएफ परेड दस्ते ने शहीदों को सलामी दी. सभी उपस्थित अधिकारी और जवानों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा व्यक्त किया. वर्ष 2024–25 में बीएसएफ के 23 कार्मिकों सहित अनेक पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों ने देश की आंतरिक एवं बाह्य सुरक्षा में सर्वोच्च बलिदान दिया. महानिरीक्षक श्री कुटे ने कहा कि यह दिवस उन अमर जवानों की याद दिलाता है जिन्होंने कर्तव्य की वेदी पर अपना सर्वस्व समर्पित किया. शहीदों की कुर्बानी प्रेरणास्रोत है. जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. सीमा सुरक्षा बल सदैव राष्ट्र की सुरक्षा के लिए समर्पित रहेगा. इचाक में हर्षोल्लास के साथ मनी दीपावली इचाक. भगवान पुरुषोत्तम श्रीराम को बनवास से सीता माता एवं लक्ष्मण सहित अपने घर अयोध्या लौटने की खुशी में मनाया जाने वाला दीपों का त्योहार दीपावली पूरे इचाक प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड के सभी मंदिरों में पूजा पाठ कर दीप जलायी गयी एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. वहीं दीपावली पर प्रखंड के सभी गांव के प्रत्येक घर दीपों की रोशनी से जगमगा उठा. लोग अपने अपने घरों को आकर्षक विद्युत साज सज्जा एवं दीपों से सजाया. घर की बेटियां एवं महिलाओं ने रंगोली बनाकर माता लक्ष्मी एवं गणेश को अपने घरों में आने के लिए प्रसन्न करने के लिए एवं पूजा पाठ में जुटी रही तो दूसरी ओर युवकों एवं बच्चों ने पटाखे फोड़कर एवं आतिशबाजी कर दीपावली की खुशियां मनायी. सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में माता लक्ष्मी एवं गणेश भगवान की पूजा अर्चना की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
