चलती कार पर पेड़ गिरा, पिता-पुत्र घायल

हजारीबाग-विष्णुगढ़ एनएच पर रोला के पास चलती कार पर विशाल पेड़ गिर गया, जिससे पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल की पहचान मेरू निवासी गंगा सागर और उनके पिता शिव शंकर मेहता के रूप में हुई.

By PRAVEEN | May 2, 2025 10:27 PM

हजारीबाग. हजारीबाग-विष्णुगढ़ एनएच पर रोला के पास चलती कार पर विशाल पेड़ गिर गया, जिससे पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल की पहचान मेरू निवासी गंगा सागर और उनके पिता शिव शंकर मेहता के रूप में हुई. गंगा सागर दारू प्रखंड कार्यालय में प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. जानकारी के अनुसार एक मई को गंगा सागर अपनी कार (जेएच02एएम-1245) से बीमार पिता शिव शंकर मेहता का इलाज कराने हजारीबाग जा रहे थे. इसी बीच आंधी के साथ मूसलधार बारिश शुरू हो गयी. जैसे ही कार रोला के पास पहुंची, आम का एक विशाल पेड़ कार पर गिर गया, जिससे पिता-पुत्र कार में दब गये. स्थानीय लोग और राहगीरों ने उन्हें कार से बाहर निकाल कर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा. गंभीर रूप से घायल गंगा सागर को चिकित्सकों ने रांची रेफर कर दिया. वर्तमान में गंगा सागर का इलाज मेडिका अस्पताल, रांची में चल रहा है.

बोलरो के धक्के से टेंपो सवार छह लोग घायल

इचाक. इचाक-बरकट्ठा पथ पर लूंदरू जंगल के पास बोलेरो (जेएच 01एपी-6153) के धक्के से टेंपो में सवार छह लोग घायल हो गये. टेंपो में सवार लोग महायज्ञ के लिए चंदा इकट्ठा कर अपने गांव दारू प्रखंड के चोरहेत लौट रहे थे. घायलों में सोनल, प्रमोद सिंह, गणेश सिंह सहित छह लोग शामिल है. स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है. हादसे के बाद बोलेरो में सवार लोग फरार हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है