ट्रेलर ने बाइक को चपेट में लिया, महिला की मौत

पति-पुत्र चोटिल, सीएचसी बरकट्ठा में चल रहा इलाज

By SUNIL PRASAD | June 25, 2025 11:14 PM

बरकट्ठा. बरकट्ठा-बगोदर मार्ग के बीच जीटी रोड पर सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी. जबकि उसके पति व पुत्र को मामूली चोटें आयी है. घटना बुधवार की सुबह की है. ग्राम धरगुल्ली मोड़ के समीप ट्रेलर (एचआर61ई-8950) ने बाइक को चपेट में ले लिया. जिससे बाइक में पीछे बैठी खतिजा खातून (25 वर्ष, जगदीशपुर, पांडेबारा, चौपारण) गंभीर रूप से घायल हो गयी. जबकि उसके पति अरशद अंसारी और दो वर्षीय पुत्र को मामूली चोटें आयी. तीनों को गोरहर थाना पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने खतिजा खातून को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ट्रेलर को जब्त कर थाना ले आयी है. वहीं शव को अंत्यपरीक्षण के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बरही भेज दिया है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार लोग जगदीशपुर से अपने संबंधी के यहां बनासो, विष्णुगढ़ जा रहे थे. इसी बीच हादसा हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है