थ्रीएबी स्ट्राइकर्स, अंकुर वॉरियर्स व एनआर जैन ने जीते अपने मैच

हजारीबाग जैन क्रिकेट प्रीमियर लीग मैच शुरू

By SUNIL PRASAD | December 27, 2025 10:45 PM

हजारीबाग. हजारीबाग वेल्स ग्राउंड संजय सिंह स्टेडियम में शनिवार को हजारीबाग जैन क्रिकेट प्रीमियर लीग मैच शुरू हुआ. उदघाटन सांसद मनीष जायसवाल, कांग्रेस के मुन्ना सिंह, श्रद्धानंद सिंह, डीएवी के पूर्व प्राचार्य अशोक श्रीवास्तव, मैच आयोजक के अध्यक्ष सौरभ जैन ने संयुक्त रूप से किया. पहला मैच थ्रीएबी स्ट्राइकर्स बनाम अहिंसा वारियर्स के बीच खेला गया. जिसमें थ्रीएबी स्ट्राइकर्स ने दो रन से जीत दर्ज की. दूसरे मैच में एनआर जैन लेगेसी ने प्रथम पैंथर्स को एक रन से हराया. तीसरे मैच में अंकुर वॉरियर्स ने आरआर रॉयल्स काे 33 रन से पराजित किया. मैन ऑफ द मैच नीतेश जैन, निलेश जैन और ओएस जैन को आयोजक की ओर से मेडल देकर सम्मानित किया गया. सांसद ने कहा कि इस तरह के मैच होने से समाज में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ती है और खिलाड़ियों को बेहतर प्लेटफार्म मिलता है. उन्होंने कहा कि खेल से तन-मन स्वस्थ बना रहता है. मुन्ना सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है. मौके पर सचिव तरुण जैन, सन्नी जैन, अनीष जैन, कपिल विनायका, हर्ष अजमेरा समेत कई लोग उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है