बालू की तस्करी करते तीन वाहन जब्त

पुलिस की कार्रवाई से बालू तस्करों में हड़कंप

By SUNIL PRASAD | July 26, 2025 10:50 PM

बरकट्ठा. एनजीटी की रोक के बावजूद बालू का अवैध परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है. बरकट्ठा पुलिस निरीक्षक इमदाद अंसारी के नेतृत्व में चलकुशा थाना पुलिस ने ग्राम पलमा मोड़ के पास से शुक्रवार की रात बालू लदे तीन टीपर गाड़ी को पकड़ा. थाना प्रभारी चितरंजन प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली थी कि बराकर नदी से बालू लादकर कुछ वाहन निकल रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बालू लादकर आ रहे तीनों टीपर को पलमा मोड़ के पास पकड़ लिया. इस बाबत चलकुशा थाना में मामला दर्ज किया गया है. इधर, पुलिस की इस कार्रवाई से बालू तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है.

डीसी ने किया आम बागवानी का निरीक्षण

चलकुशा. उपायुक्त ने प्रखंड के पानी टंकी चलकुशा, बरियौन में आम बागवानी का निरीक्षण किया. उनके साथ एसडीओ जोहन टुडू व बीडीओ अमृता सिंह भी थे. इस दौरान जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति, बिजली, वन भूमि पट्टा, सड़क व रेलवे अंडरपास के मुद्दे उठाये. जिप सदस्य सविता सिंह ने बरियौन रेलवे पुल पर अंडरपास के अभाव में आवागमन बाधित होने की बात कही. उपायुक्त ने एसडीओ को निरीक्षण कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. एसडीओ ने मस्केडीह फाटक व रेलवे पुल का निरीक्षण किया. पेयजल समस्या को लेकर उपायुक्त ने टंकी कर्मी से रजिस्टर की फोटोकॉपी मांगी. उन्होंने बीडीओ को सभी शिकायतों के शीघ्र निराकरण का निर्देश दिया. उपायुक्त ने मुखिया व महिलाओं को दीदीबाड़ी योजना के प्रति जागरूक करने को कहा. इस दौरान मुखिया संघ अध्यक्ष आलोक सिंह, विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि दीपक चौधरी, मुखिया सुखदेव यादव, किरण देवी, मुखिया प्रतिनिधि केदार यादव, रामजीत रजक, सीताराम पंडित, समाजसेवी बसंत पांडेय मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है